संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्यपाल बेबी रानी मौयं करोना संक्रमित

चित्र
    देहरादून-राज्यपाल बीबी  रानी  मोरिया करो ना से संक्रमित हो गई है उन्होंने खुद टि्वटर पर ट्वीट कर वह जानकारी दी और संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने का आग्रह किया मोरिया के मुताबिक उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं है साथ ही वह किसी भी तरह की परेशानी महसूस नहीं कर रही हैं राजपाल ने बताया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट कर लिया है राज्यपाल ने पिछले कुछ दिन में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है उन्होंने बीते रोज ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी जानकारी के मुताबिक राज्यपाल मोरिया 1 सप्ताह के अवसर अवकाश पर आगरा में थे और शुक्रवार देर शाम वापस आई थी शनिवार व रविवार को अवकाश था लिहाजा राजभवन सचिवालय बंद नहीं होगा

देहरादून रोजगार मेले में मिलेंगी डायरेक्ट इंटरव्यू से नौकरी, 25 नवंबर को इस बार छोटे स्तर पर आयोजन

चित्र
  हल्द्वानी: नौकरियों से हाथ गंवाया, घर पर बैठना पड़ा और तो और नई नौकरी ढूंढने पर भी प्रदेश में कहीं जॉब नहीं मिली। कोरोना के कारण उत्तराखंड में रह रहे या उत्तराखंड लौटे कई प्रवासियों का यही हाल है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की योजनाओं से अब लोगों को फायदा हो रहा है। सरकार द्वारा लगातार एक के बाद एक योजनाएं ज़मीन पर उतारी जा रही हैं। शासन का उद्देश्य साफ है, यहां के   लोगों को रोजगार   देना। कई लोग जो कोविड के दौरान अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं और अभी तक उनके हाथ कोई नौकरी नहीं लगी है, तो सरकार ला रही है आप सबके लिए  एक बेहतरीन मौका।  देहरादून में जल्द एक रोजगार मेला लगने जा रहा है। जहां लोग नौकरियों की तलाश में आ सकते हैं और ढूंढ सकते हैं अपने लिए रोजगार। समस्त ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स और नौकरी करने लायक गुण आपको एक अच्छी नौकरी दिला सकते हैं।

हल्द्वानी-फेसबुक पर लिखा खुदकुशी का मैसेज, फिर युवक ने उठाया ये खतरनाक कदम तभी हुई पुलिस की एंट्री

चित्र
  बेरोजगारी और पारिवारिक कलह के कारण परेशान हो गए एक युवक ने फेसबुक पर खुदकुशी करने का पैगाम लिख डाला इस पोस्ट का जैसे ही पुलिस को पता चला तो हड़कंप मच गया, तत्काल जांच की गई, जानकारी मिली युवक मुखानी का रहने वाला है जिसके बाद पुलिस ने युवक के घर जाकर उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया है बताया जा रहा है कि युवक ने फेसबुक पर खुदकुशी किए जाने की बात रखते हुए अपनी मां की डिप्रेशन की गोलियां खा गया। जानकारी के मुताबिक मुखानी में विवेकानंद हॉस्पिटल के पास गली नंबर 3 में रहने वाले आशीष शर्मा का पत्नी से विवाद चल रहा है इसके अलावा युवक बेरोजगार भी है जिसके चलते वह मानसिक तनाव में आ गया, शुक्रवार की रात करीब 12:00 बजे उसमें कई कारण लिखकर खुदकुशी करने की पोस्ट फेसबुक में डाल दें इसके बाद पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया है युवक ने अपनी मां के डिप्रेशन की दवाई में छह गोलियां एक साथ खा ली युवक इससे पूर्व डिश लगाने का काम करता था फिलहाल पुलिस का कहना है कि युवक की स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी

अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी

  लालकुआं में तराई पूर्वी वन प्रभाग डॉली रेंज के वन कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर शांतिपुरी बैरियर के पास अवैध खनन से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली 06 एच-8898 को पकड़कर सीज कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी डॉली अनिल जोशी ने बताया कि खनन तस्करी में पकड़े गए वाहन को सीज कर चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भारत में लॉक डाउन की फिर शुरुआत, अहमदाबाद में कर्फ्यू

चित्र
  नई दिल्ली, डीडीसी।  आखिर जिस बात की आशंका थी अब वही भारत मे हो रहा है। माना जा रहा था कि त्योहारी सीजन के बाद और ठंड की शुरुआत के साथ ही लॉक डाउन की दोबारा शुरुआत होगी और हुआ भी ऐसा ही। इसकी शुरुआत आज अहमदाबाद से कर दी गई है। लंबे लॉक डाउन के बाद जब रफ्ता-रफ्ता लॉक डाउन खोले जाने की शुरुआत की गई तो भारत मे कोरोना का डर भी कम होने लगा। भारत के तमाम बड़े राज्य और महानगरों में लोग कोरोना से बेखौफ नजर आए। न मास्क लगाया गया और न ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग म ख्याल रखा गया। आलम ये कि भारत मे कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा। दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान इसकी बानगी है। अब बात अहमदाबाद (गुजरात) की करें तो यहां भी कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल को कोरोना से बचाने के लिए एक बार फिर लॉक डाउन लगा दिया है। कर्फ्यू के दौरान लोग दुकानों से आवश्यक सामग्री की खरीद तय समय सीमा के भीतर कर सकेंगे। यानी आज रात से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। जिसके बाद अहमदाबाद के बाजारों में अचानक भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों को खाद्य पदार्थों के कम...

नैनीताल-पहाड़ जाने वाले पढ़ ले ये खबर, 25 नवम्बर तक बाधित रहेगा यह मार्ग

चित्र
  नैनीताल- भवाली-नैनीताल-टांकी-किलवरी-पंगोट मोटर मार्ग के किमी 5 से 9 में नवीनीकरण कार्य कराने के लिए अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 नवम्बर तक मार्ग में एक-एक घंटा यातायात बाधित रखते हुए कार्य कराने की अनुमति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया हैं जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मोटर मार्ग में नवीनीकरण कार्य कराये जाने के लिए एक-एक घंटे यातायात बंद किये जाने की अनुमति प्रदान करते हुए व्यवस्था निर्धारित की है। जिसमें कार्य दौरान सडक़ मार्ग प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12 से 1 बजे, अपराहन दो से तीन अपराहन चार से पांच बजे तक मार्ग बन्द रहेगा। डीएम बंसल ने निर्देश दिये कि अधिशासी अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात संचालन दौरान सडक़ मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थित रहेंगे तथा मार्ग में दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड पर्याप्त संकेतक भी आवश्यक स्थानों पर स्थापित किये जायें। कार्य दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करेगें तथा सुरक्षा मानकों का भी पूर्ण रूप से ध...