नकली जेवर गिरवी रख दुकानदार से ठगे तीन लाख रुपये, महिला समेत दो गिरफ्तार

बरेली में एक महिला और दो पुरुषों ने एक दुकानदार को नकली जेवर देकर तीन लाख रुपये ठगी की। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें से एक आरोपी दिल्ली और दूसरा उत्तराखंड का हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दुकानदार को नकली जेवरात देकर उससे तीन लाख रुपये ठगी करने मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेद दिया। उनके पास से एक लाख 52 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। ये मामला मोहल्ला बिजौरिया का है। अंगनलाल की कस्बे में खाद-बीज की दुकान है। 10 अक्टूबर को दो पुरुष एक महिला उनके दुकान पर आए और उन्हें अपनी बातों में उलझाने लगे। महिला ने दुकानदार से कहा कि वे लोग शहर से बाहर जा रहे हैं और उन्हें तीन लाख रुपये की जरुरत है। इसके बदले वे अपने सोने के सभी जेवरात दे देंगे। 10 से 15 दिन बाद आकर पैसे देकर जेवर ले लेंगे। उनकी बातों में फंसकर अंगनलाल ने घर में रखे पैसे और जमीन गिरवीं रखकर उन्हें तीन लाख रुपये देकर जेवरात ले लिया। अगले दिन जब उसने आभूषणों को चेक कराया तो पता चला कि सभी नकली गहनें हैं। दुकानदार ने दिए गए...