संदेश

Local News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नैनीताल-पहाड़ जाने वाले पढ़ ले ये खबर, 25 नवम्बर तक बाधित रहेगा यह मार्ग

चित्र
  नैनीताल- भवाली-नैनीताल-टांकी-किलवरी-पंगोट मोटर मार्ग के किमी 5 से 9 में नवीनीकरण कार्य कराने के लिए अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 नवम्बर तक मार्ग में एक-एक घंटा यातायात बाधित रखते हुए कार्य कराने की अनुमति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया हैं जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मोटर मार्ग में नवीनीकरण कार्य कराये जाने के लिए एक-एक घंटे यातायात बंद किये जाने की अनुमति प्रदान करते हुए व्यवस्था निर्धारित की है। जिसमें कार्य दौरान सडक़ मार्ग प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12 से 1 बजे, अपराहन दो से तीन अपराहन चार से पांच बजे तक मार्ग बन्द रहेगा। डीएम बंसल ने निर्देश दिये कि अधिशासी अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात संचालन दौरान सडक़ मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थित रहेंगे तथा मार्ग में दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड पर्याप्त संकेतक भी आवश्यक स्थानों पर स्थापित किये जायें। कार्य दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करेगें तथा सुरक्षा मानकों का भी पूर्ण रूप से ध...

‘दो माह से बिना वेतन काम कर रहा हूं’

चित्र
                                 सीने पर बैच लगाकर विरोध जताते वाले रामनगर डिपो में तैनात वरिष्ठ लिपिक दिनेश          उत्तराखंड परिवहन विभाग में दो माह से रोडवेज कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। इस पर रामनगर डिपो के एक कर्मचारी ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है। वह कमीज पर दो माह से बिना वेतन काम कर रहा हूं का बैच लगाकर काम कर रहा है। रामनगर डिपो में तैनात वरिष्ठ लिपिक दिनेश चंद्र पंत रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा मंत्री भी हैं। उनके अनुसार वह 1982 से परिवहन विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। रोडवेज में काम करते हुए 37 साल हो गए है, लेकिन ऐसे हालात उन्होंने अब तक नहीं देखे। वेतन नहीं मिलने से परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। बावजूद इसके उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने बताया कि वह रोडवेज के हित में काम कर रहे हैं, ऐसे में वह हड़ताल नहीं कर सकते। क्योंकि हड़ताल से सरकार, विभाग को नुकसान होता है। उम्मीद है कि शायद सरकार एवं परिवहन विभाग कर्मचारियों की स्थित...