Uttarkashi Cloudburst: क्या होता है बादल फटना और पहाड़ी इलाकों में ही क्यों फटते हैं सबसे ज्यादा बादल? जानें हर सवाल का जवाब
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हरसिल के पास धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कई घर बह गए और कई लोगों के लापता होने की आशंका है। फिलहाल इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है और कई होटल बह गए हैं। खीर गंगा नदी के बढ़ते पानी ने घरों को अपनी चपेट में ले लिया और भीषण तबाही मचाई। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पहाड़ी से नीचे की ओर तेजी से सैलाब आता है और इमारतों को तहस-नहस कर देता है। जबकि आसपास खड़े लोग निवासियों को बाहर निकलने के लिए चिल्ला रहे थे। भूस्खलन दोपहर करीब 1:45 बजे धराली गांव के पास हुआ, जो हर्षिल में भारतीय सेना कैंप से मात्र 4 Km दूर है। धराली गंगोत्री जाने वाले रास्ते में एक मुख्य पड़ाव है और यहां कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र यान कैचमेंट एरिया में बादल फटने से ये विनाशकारी बाढ़ आई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने बचाव कार्यों के लिए इमरजेंसी रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी हैं। खोज और बचाव कामों में मदद के लिए सेना भी इलाके में पहुंच गई है। ये त...