संदेश

अक्टूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाजार जाना है खरीदारी करने देख ले हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान

चित्र
  नोट:- दिनांक 22 अक्टूबर 2022 से 25 अक्टूबर 2022 तक प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक लागू रहेगा रामपुर रोड रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र एवं हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।  रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहा, हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। बरेली रोड बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।  बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बस...

तो ऐसे हुई धनतेरस मनाने की शुरुआत, भगवान विष्णु के वामन अवतार से है संबंध

चित्र
  कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को  धनतेरस  का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यतानुसार, इस दिन नए बर्तन खरीदना शुभ होता है। धनतेरस के दिन मृत्यु के देवता यमराज और भगवान धनवंतरि की पूजा का विशेष महत्व है। दिवाली के 5 दिवसीय त्योहार में सबसे पहले दिन धनतेरस का पर्व आता है और इस तरह रोशनी के पर्व दिवाली की शुरुआत होती है। इस साल यह पर्व 22 अक्टूबर, शनिवार को मनाया जाएगा। भगवान धनवंतरि का हुआ था जन्म शास्त्रों में वर्णित कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरि अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। ऐसी मान्यता है कि भगवान धनवंतरि भगवान विष्णु के अंशावतार हैं। सृष्टि में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार के लिए ही भगवान विष्णु ने धनवंतरि का अवतार में जन्म लिया था। भगवान धनवंतरि के प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। वास्तु के इन उपायों से जगमग रहेगा दिवाली का त्योहार, बनी रहे मां लक्ष्मी की कृपा भगवान विष्णु के वामन अवतार से भी है संबंध धनतेरस मनाए जाने के पीछे एक अन्य पौराणिक कथा यह भी है कि कार्तिक कृ...

नकली जेवर गिरवी रख दुकानदार से ठगे तीन लाख रुपये, महिला समेत दो गिरफ्तार

चित्र
  बरेली में एक महिला और दो पुरुषों ने एक दुकानदार को नकली जेवर देकर तीन लाख रुपये ठगी की। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें से एक आरोपी दिल्ली और दूसरा उत्तराखंड का हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दुकानदार को नकली जेवरात देकर उससे तीन लाख रुपये ठगी करने मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेद दिया। उनके पास से एक लाख 52 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।  ये मामला मोहल्ला बिजौरिया का है। अंगनलाल की कस्बे में खाद-बीज की दुकान है। 10 अक्टूबर को दो पुरुष एक महिला उनके दुकान पर आए और उन्हें अपनी बातों में उलझाने लगे। महिला ने दुकानदार से कहा कि वे लोग शहर से बाहर जा रहे हैं और उन्हें तीन लाख रुपये की जरुरत है। इसके बदले वे अपने सोने के सभी जेवरात दे देंगे।  10 से 15 दिन बाद आकर पैसे देकर जेवर ले लेंगे।  उनकी बातों में फंसकर अंगनलाल ने घर में रखे पैसे और जमीन गिरवीं रखकर उन्हें तीन लाख रुपये देकर जेवरात ले लिया। अगले दिन जब उसने आभूषणों को चेक कराया तो पता चला कि सभी नकली गहनें हैं। दुकानदार ने दिए गए...