नकली जेवर गिरवी रख दुकानदार से ठगे तीन लाख रुपये, महिला समेत दो गिरफ्तार

 

बरेली में एक महिला और दो पुरुषों ने एक दुकानदार को नकली जेवर देकर तीन लाख रुपये ठगी की। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें से एक आरोपी दिल्ली और दूसरा उत्तराखंड का हैं।
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दुकानदार को नकली जेवरात देकर उससे तीन लाख रुपये ठगी करने मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेद दिया। उनके पास से एक लाख 52 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। 

ये मामला मोहल्ला बिजौरिया का है। अंगनलाल की कस्बे में खाद-बीज की दुकान है। 10 अक्टूबर को दो पुरुष एक महिला उनके दुकान पर आए और उन्हें अपनी बातों में उलझाने लगे। महिला ने दुकानदार से कहा कि वे लोग शहर से बाहर जा रहे हैं और उन्हें तीन लाख रुपये की जरुरत है। इसके बदले वे अपने सोने के सभी जेवरात दे देंगे।  10 से 15 दिन बाद आकर पैसे देकर जेवर ले लेंगे। 

उनकी बातों में फंसकर अंगनलाल ने घर में रखे पैसे और जमीन गिरवीं रखकर उन्हें तीन लाख रुपये देकर जेवरात ले लिया। अगले दिन जब उसने आभूषणों को चेक कराया तो पता चला कि सभी नकली गहनें हैं। दुकानदार ने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो फोन बंद बताने लगा। इसके बात उसने नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


शनिवार को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी पीलीभीत हाइवे के हरदुआ किफायतुल्ला गांव में हैं। इसके बाद एसआई सचिन कुमार शर्मा ने कांस्टेबल प्रशांत, मोंटी, मोनी और महिला कांस्टेबल दीपा के साथ छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने  अपने नाम मुकेश राठौर निवासी नजफगढ़, नरोला दिल्ली और महिला ने अपना नाम कृष्णा निवासी लालकुआं, उधमसिंह नगर उत्तराखंड बताया। आरोपियों कस्हे के ही एक व्यक्ति से डेढ किलो नकली जेवर देकर उससे भी ठगी की थी। पुलिस ने उनके पास से एक लाख 52 हजार रुपये बरामद किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Uttarkashi Cloudburst: क्या होता है बादल फटना और पहाड़ी इलाकों में ही क्यों फटते हैं सबसे ज्यादा बादल? जानें हर सवाल का जवाब

हल्द्वानी-: यह है धरती के देव. ऑटो चालक ने विवाह मंडप में पहुंचकर आभूषणों का खोया बैग सौंपा.बेटी को भी दिया आशीर्वाद।।

‘दो माह से बिना वेतन काम कर रहा हूं’