‘दो माह से बिना वेतन काम कर रहा हूं’
सीने पर बैच लगाकर विरोध जताते वाले रामनगर डिपो में तैनात वरिष्ठ लिपिक दिनेश
उत्तराखंड परिवहन विभाग में दो माह से रोडवेज कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। इस पर रामनगर डिपो के एक कर्मचारी ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है। वह कमीज पर दो माह से बिना वेतन काम कर रहा हूं का बैच लगाकर काम कर रहा है।
रामनगर डिपो में तैनात वरिष्ठ लिपिक दिनेश चंद्र पंत रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा मंत्री भी हैं। उनके अनुसार वह 1982 से परिवहन विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। रोडवेज में काम करते हुए 37 साल हो गए है, लेकिन ऐसे हालात उन्होंने अब तक नहीं देखे। वेतन नहीं मिलने से परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। बावजूद इसके उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।
उन्होंने बताया कि वह रोडवेज के हित में काम कर रहे हैं, ऐसे में वह हड़ताल नहीं कर सकते। क्योंकि हड़ताल से सरकार, विभाग को नुकसान होता है। उम्मीद है कि शायद सरकार एवं परिवहन विभाग कर्मचारियों की स्थिति पर विचार करें और समय से वेतन दें। वहीं, काठगोदाम के मंडलीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि वेतन संबंधित मामला मुख्यालय स्तर का है। वेतन नहीं मिलने से सभी परेशान हैं।
उत्तराखंड परिवहन विभाग में दो माह से रोडवेज कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। इस पर रामनगर डिपो के एक कर्मचारी ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है। वह कमीज पर दो माह से बिना वेतन काम कर रहा हूं का बैच लगाकर काम कर रहा है।
रामनगर डिपो में तैनात वरिष्ठ लिपिक दिनेश चंद्र पंत रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा मंत्री भी हैं। उनके अनुसार वह 1982 से परिवहन विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। रोडवेज में काम करते हुए 37 साल हो गए है, लेकिन ऐसे हालात उन्होंने अब तक नहीं देखे। वेतन नहीं मिलने से परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। बावजूद इसके उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।
उन्होंने बताया कि वह रोडवेज के हित में काम कर रहे हैं, ऐसे में वह हड़ताल नहीं कर सकते। क्योंकि हड़ताल से सरकार, विभाग को नुकसान होता है। उम्मीद है कि शायद सरकार एवं परिवहन विभाग कर्मचारियों की स्थिति पर विचार करें और समय से वेतन दें। वहीं, काठगोदाम के मंडलीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि वेतन संबंधित मामला मुख्यालय स्तर का है। वेतन नहीं मिलने से सभी परेशान हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें