हल्द्वानी,डॉक्टर की स्कूटी से मोबाइल,लैपटॉप चोरी कर हो गए थे फरार,आज ऐसे आये पकड़ में
नानक स्वीट हॉउस के पास से अज्ञात चोरों द्वारा उनके स्कूटी में रखे बैग को चोरी कर लिया गया था - हल्द्वानी, प्राप्त जानकारी के अनुसार नों सितंबर को डॉ अनामिका निवासी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी द्वारा एक सूचना दी गई कि नानक स्वीट हॉउस के पास से अज्ञात चोरों द्वारा उनके स्कूटी में रखे बैग को चोरी कर लिया गया हे, जिसमें उनका लैपटॉप मोबाइल व अन्य कीमती सामान हे।जिसपे थाना हल्द्वानी में मुकदमा पंजीकृत किया गया,और आज 15 सितम्बर को स्कूटी से मोबाइल,लैपटॉप चोरी का खुलासा पुलिस ने अभियुक्त सहित माल को बरामद कर लिया गया हे। 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया- पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए तुरंत करवाई शुरू करि, खुलासे के लिए उपनिरीक्षक संजय बृजवाल उपनिरीक्षक रविंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया,जिसमे चोरी की घटना के खुलासे हेतु नियुक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।घटना में शामिल अभियुक्तों को पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे एवं मुखबिर की सहायता से चिन्हित किये गए। दिनांक 15 सितम्बर को चोरी की घटना में संलिप...