हल्द्वानी,डॉक्टर की स्कूटी से मोबाइल,लैपटॉप चोरी कर हो गए थे फरार,आज ऐसे आये पकड़ में

 

नानक स्वीट हॉउस के पास से अज्ञात चोरों द्वारा उनके स्कूटी में रखे बैग को चोरी कर लिया गया था -
हल्द्वानी, प्राप्त जानकारी के अनुसार नों सितंबर को डॉ अनामिका निवासी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी द्वारा एक सूचना दी गई कि नानक स्वीट हॉउस के पास से अज्ञात चोरों द्वारा उनके स्कूटी में रखे बैग को चोरी कर लिया गया हे, जिसमें उनका लैपटॉप मोबाइल व अन्य कीमती सामान हे।जिसपे थाना हल्द्वानी में मुकदमा पंजीकृत किया गया,और आज 15 सितम्बर को स्कूटी से मोबाइल,लैपटॉप चोरी का खुलासा पुलिस ने अभियुक्त सहित माल को बरामद कर लिया गया हे।
50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया-
पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए तुरंत करवाई शुरू करि, खुलासे के लिए उपनिरीक्षक संजय बृजवाल उपनिरीक्षक रविंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया,जिसमे चोरी की घटना के खुलासे हेतु नियुक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।घटना में शामिल अभियुक्तों को पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे एवं मुखबिर की सहायता से चिन्हित किये गए।
दिनांक 15 सितम्बर को चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त 1- अमर सिंह वर्मा निवासी दमुआढुंगा थाना काठगोदाम व अभियुक्त 2- वीर सिंह निवासी दमुआढुंगा थाना काठगोदाम को घटना में चोरी किए गए लैपटॉप, मोबाइल फोन व घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाई गई साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Uttarkashi Cloudburst: क्या होता है बादल फटना और पहाड़ी इलाकों में ही क्यों फटते हैं सबसे ज्यादा बादल? जानें हर सवाल का जवाब

हल्द्वानी-: यह है धरती के देव. ऑटो चालक ने विवाह मंडप में पहुंचकर आभूषणों का खोया बैग सौंपा.बेटी को भी दिया आशीर्वाद।।

‘दो माह से बिना वेतन काम कर रहा हूं’