हल्द्वानी-: यह है धरती के देव. ऑटो चालक ने विवाह मंडप में पहुंचकर आभूषणों का खोया बैग सौंपा.बेटी को भी दिया आशीर्वाद।।
हल्द्वानी : उत्तराखंड को यूंही देवभूमि नहीं कहा जाता यहां मानव के रूप में भी देव समान व्यक्ति भी निवास करते हैं इसका जीता जागता उदाहरण यहां हल्द्वानी में देखने को मिला जब एक ऑटो चालक ने अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए विवाह समारोह में लाखों रुपए से भरे बैग को लौटा कर लोगों के दिल में खुशियां भर दी वाक्या हल्द्वानी शहर का है घर में बिटिया की शादी और बारात घर के दरवाजे पर आ गई लेकिन दूलहन के गहने गायब हो गये जेवरात गायब होने पर पूरे घर में हड़कंप मंच गया और शादी की खुशी में अफरातफरी का माहौल बदल गई लेकिन अचानक आँटो सीधे अपना ऑटो लेकर जब मंडप में पहुंचा तो घर में खुशियों की शहनाई गूंज उठी। ।
मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है जहां एक ऑटो ड्राइवर ने ऐसी इमानदारी की मिसाल पेश की कि हर कोई खुशी में झुम उठा दरअसल शुक्रवार को हल्द्वानी के मुखानी में एक शादी थी परिवार वाले 6 लाख ज्वेलरी खरीदा ऑटो से बैंकट हॉल पहुंचे लेकिन ज्वेलरी का बैग आँटो में छूट गया। इस दौरान ऑटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी ऑटो लेकर अपने घर चला गया जहां दोपहर खाना खाने के बाद जब ऑटो के पीछे एक बैग दिखा दो उसमें जेवरात और ₹50000 नगदी रखे हुए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें