बाजार जाना है खरीदारी करने देख ले हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान

नोट:- दिनांक 22 अक्टूबर 2022 से 25 अक्टूबर 2022 तक प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक लागू रहेगा रामपुर रोड रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र एवं हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा। रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहा, हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। बरेली रोड बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बस...