जिसके साथ पी शराब उसी ने मौत के घाट उतारा



रामनगर/मालधनचौड़ (नैनीताल)। संतपाल जिन दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीता था, उन्होंने उसे महज 25 हजार रुपये के लेन-देन के लिए मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले अंकित और रिजवान की तलाश मेें पुलिस टीम जुटी है। पुलिस परिजनों से पूरे विवाद के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस की टीमें भी आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं।

मृतक संतपाल काशीपुर में ही टैक्सी चलाता था। उसकी मुलाकात अंकित और रिजवान से हुई थी। तीनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। तीनों एक साथ शराब भी पीते थे। शराब पीने का एक फोटो संतपाल के मोबाइल में भी मिला। मोबाइल में फोटो देख परिजनों ने अंकित को तो पहचान लिया, लेकिन रिजवान को वह नहीं पहचान सके। पुलिस इसी फोटो के आधार पर आरोपी को तलाश रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जा सकता था। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि काशीपुर निवासी दीपक और वहीं के ग्राम लालपुर निवासी अंकित और रिजवान का नाम सामने आया है। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। जांच में पता चला कि अंकित और संतपाल के बीच 25 हजार रुपये के लेन-देन का विवाद था। इसी लेन-देन के चलते दोनों में कई बार कहासुनी भी हुई थी। इसी कारण अंकित और उसके साथियों ने हत्या की है। सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। आरोपी अंकित का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है।


जिसके साथ पी शराब उसी ने मौत के घाट उतारा
महज 25 हजार रुपये के विवाद में कर दी हत्या
अंकित, रिजवान को बताया हत्याकांड का मुख्य आरोपी

चार बच्चों का पिता था संतपाल
मृतक संतपाल की पत्नी फूलवती का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके चार बच्चे धनी, ललिता, सविता, त्रिलोक भी पिता की मौत से बेसुध हैं। अब पत्नी फूलवती पर ही चारों बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी आ गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Uttarkashi Cloudburst: क्या होता है बादल फटना और पहाड़ी इलाकों में ही क्यों फटते हैं सबसे ज्यादा बादल? जानें हर सवाल का जवाब

हल्द्वानी-: यह है धरती के देव. ऑटो चालक ने विवाह मंडप में पहुंचकर आभूषणों का खोया बैग सौंपा.बेटी को भी दिया आशीर्वाद।।

‘दो माह से बिना वेतन काम कर रहा हूं’