उत्तराखंड: आश्रम पद्धति स्कूल के छात्रावास से तीसरी कक्षा के सगे भाई लापता
उत्तराखंड के रुद्रपुर में ब्लॉक रोड स्थित आश्रम पद्धति स्कूल के छात्रावास में रहकर तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहे दो सगे भाई रहस्यमयी ढंग से स्कूल से लापता हो गए। छात्रों के पिता की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उनकी खोजबीन कर रही है।
राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल में गरीब परिवारों के 60 बच्चे अध्ययनरत हैं। इसी स्कूल में पिछले तीन वर्ष से भगवानपुर निवासी रामाशीष का आठ वर्षीय बेटा अरुण और नौ वर्षीय बेटा सन्नी भी पढ़ाई करते हैं। शुक्रवार दोपहर को स्कूल के सभी बच्चे परिसर में खेल रहे थे। शाम करीब 4:45 बजे नाश्ते के समय सभी बच्चों को बुलाया गया तो अरुण और सन्नी नहीं पहुंचे।
स्कूल अधीक्षक एवं प्रधानाचार्य आराधना त्रिपाठी ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के साथ बच्चों के कमरे के साथ ही पूरे स्कूल में खोजबीन की लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। बच्चों के घर चले जाने के अंदेशे में जब स्कूल प्रबंधन ने उनके पिता रामाशीष से फोन पर संपर्क किया तो बच्चों के घर पर भी न पहुंचने की जानकारी मिली। इससे स्कूल प्रबंधन में खलबली मच गई।
थोड़ी ही देर में बच्चों के पिता भी स्कूल पहुंच गए। शाम को रामाशीष ने रुद्रपुर कोतवाली में बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि अरुण और सन्नी की तलाश में पुलिस की तीन टीमों के साथ ही एसओजी को भी जांच में लगाया गया है।
स्कूल अधीक्षक एवं प्रधानाचार्य आराधना त्रिपाठी ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के साथ बच्चों के कमरे के साथ ही पूरे स्कूल में खोजबीन की लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। बच्चों के घर चले जाने के अंदेशे में जब स्कूल प्रबंधन ने उनके पिता रामाशीष से फोन पर संपर्क किया तो बच्चों के घर पर भी न पहुंचने की जानकारी मिली। इससे स्कूल प्रबंधन में खलबली मच गई।
थोड़ी ही देर में बच्चों के पिता भी स्कूल पहुंच गए। शाम को रामाशीष ने रुद्रपुर कोतवाली में बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि अरुण और सन्नी की तलाश में पुलिस की तीन टीमों के साथ ही एसओजी को भी जांच में लगाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें