बिजली के लिए ग्रामीणों में दौड़ा गुस्से का ‘करंट





अघोषित बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान दौलिया और बच्ची धर्मा के ग्रामीणों ने बुधवार को धौलाखेड़ा उपकेंद्र में 6 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता (विद्युत) के बृहस्पतिवार को मौके पर आकर समस्या का समाधान कराने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।


हल्दूचौड़ दौलिया के प्रधान राधा कैलाश भट्ट और समाजसेवी कीर्ति पाठक के नेतृत्व में दौलिया, बच्ची धर्मा, बरेली रोड, हल्दूचौड़ केे तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोग बुधवार सुबह 11 बजे विद्युत उपकेंद्र धोलाखेड़ा पहुंचे और हंगामा करने लगे। इसके बाद वह धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बिना बिजली के जीना मुश्किल हो रहा है, वहीं बिजली नहीं आने से धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही है।

ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत विभाग दिन भर 10 से 12 घंटे तक अघोषित विद्युत कटौती कर रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। सहायक अभियंता मनोज पांडे ने उपकेंद्र पहुंचकर ग्रामीणों से धरना समाप्त करने को कहा, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण मान गए। इस दौरान महेश जोशी, कैलाश चोपड़ा, हरीश सनवाल, नंद किशोर चोपड़ा, रोहित जोशी, राहुल जोशी, जीवन कार्की, कुशाल दुम्का, भुवन जोशी, कमलापति चोपड़ा, नित्यानंद पांडे, गणेश जोशी, जगदीश भट्ट आदि थे।

दस हजार उपभोक्ता 10 घंटे बिना बिजली के रहे 
हल्द्वानी। उमस भरी गर्मी में दस हजार उपभोक्ताओं को बिना बिजली के दस घंटे से अधिक गुजारने पड़े। मंगलवार रात लगभग 12 बजे नैनीविहार, मानपुर पश्चिम, मानपुर उत्तर, प्रीतमपुरी, जीतपुर नेगी, देवलचौड़, प्रेमपुर लोशज्ञानी, फार्म नंबर तीन कृष्णा विहार, डहरिया, आईटीआई रोड, गुरुनानकपुरा, कत्था फैक्ट्री, ट्रांसपोर्ट नगर, तल्ली हल्द्वानी आदि क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। करायल चौराहे के पास जंपर फटने से बाधित हुई आपूर्ति देर रात तक बहाल नहीं हो सकी। बिजली विभाग के कर्मियों को पेट्रोलिंग के बावजूद फाल्ट नहीं मिला। सुबह बारिश बंद होने के बाद पोल टू पोल पेट्रोलिंग की गई। फाल्ट मिलने पर जंपर बांधा गया। बुधवार सुबह नौ बजे आपूर्ति सुचारु हो सकी। लगभग साढ़े दस बजे फिर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। नैनी विहार के पास 11केवी लाइन का तार टूट गया। तार खींचने में दो से तीन घंटे का समय लग गया। मंगलवार की रात और बुधवार का आधा दिन लोगों को बिना बिजली के उमस झेलनी पड़ी। लोगों ने पूरी रात घर के बाहर कुर्सी डालकर काटी। 

बत्ती गुल होने से नहीं चले नलकूप
हल्द्वानी। बिजली गुल होने से कई नलकूपों का संचालन ठप रहा। जिस वजह से गौलापार समेत शहर और ग्रामीण इलाकों में बुधवार को पूरे दिन पेयजल का जबरदस्त संकट बना रहा। कई उपभोक्ताओं ने जलसंस्थान दफ्तर में अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर पेयजल किल्लत दूर करने की मांग की। डहरिया निवासी जेएस रावत ने आईटीआई टैंक के पास पेयजल लाइन लीक होने से किल्लत होने की शिकायत की। पीतांबर जोशी ने बरेली रोड मेडिकल कालेज के पास एक महीने से सप्लाई ठप होने, एसके तिवारी ने सीएमटी कालोनी डहरिया और आशमा बेगम ने इंदिरा नगर, वारसी कालोनी में पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Uttarkashi Cloudburst: क्या होता है बादल फटना और पहाड़ी इलाकों में ही क्यों फटते हैं सबसे ज्यादा बादल? जानें हर सवाल का जवाब

हल्द्वानी-: यह है धरती के देव. ऑटो चालक ने विवाह मंडप में पहुंचकर आभूषणों का खोया बैग सौंपा.बेटी को भी दिया आशीर्वाद।।

‘दो माह से बिना वेतन काम कर रहा हूं’