जीवन साथी का ताबूत देख सब्र दे गया जवाब
हल्द्वानी मोर्चरी में बिलखती गाइड चेतन पांडे की पत्नी मानषी
पर्वतारोहियों के गाइड रहे चेतन पांडे के शव आने का पत्नी मानसी पांडे डेढ़ घंटे से इंतजार कर रही थी। वह किसी से बात करने को तैयार नहीं थीं। सेना की गाड़ी से शव उतारते देख पत्नी का सब्र जवाब दे गया। वह फफक-फफक कर रोते हुए परिजनों से लिपट गईं।
अल्मोड़ा जिले के लक्ष्मेश्वर निवासी गाइड चेतन पांडे के साथ विदेशी पर्वतारोही जून में नंदा देवी बेस कैंप गए थे। बर्फीले तूफान की चपेट में आने से सात विदेशियों सहित चेतन की मौत हो गई। छह लोगों के साथ चेतन का शव हवाई मार्ग से हल्द्वानी आर्मी हैलीपैड पर लाया गया। यहां से सेना के जवान शव को लेकर मोर्चरी आए। शव आने से पहले चेतन पांडे की पत्नी मानसी, भाई हिमांशु पांडे सहित परिवार के अन्य सदस्य मोर्चरी के सामने बैठकर इंतजार कर रहे थे।
सेना की गाड़ी आने पर वह शवों के बीच पति को पहचानने के लिए दौड़ पड़ी। कपड़ों में लिपटे पति का चेहरा देखने के लिए चीर फाड़ रूम में पहुंच गई लेकिन शव पैक था। अस्पताल के कर्मचारियों ने शव देखने के लिए कुछ देर तक इंतजार करने की सलाह दी। पति का चेहरा देखने के बाद मानसी फूट फूटकर रोने लगी। परिवार के लोगों ने उसे ढांढस बधाया।
सिर और सीने से हुई मौत!
हल्द्वानी। गाइड चेतन पांडे के सिर और सीने में गंभीर चोट लगी है। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों की चर्चा के दौरान ये बातें सामने आई हैं। पता चला है कि बर्फीले तूफान के बीच गिरने से चोट लगी है।
पर्वतारोहियों के गाइड रहे चेतन पांडे के शव आने का पत्नी मानसी पांडे डेढ़ घंटे से इंतजार कर रही थी। वह किसी से बात करने को तैयार नहीं थीं। सेना की गाड़ी से शव उतारते देख पत्नी का सब्र जवाब दे गया। वह फफक-फफक कर रोते हुए परिजनों से लिपट गईं।
अल्मोड़ा जिले के लक्ष्मेश्वर निवासी गाइड चेतन पांडे के साथ विदेशी पर्वतारोही जून में नंदा देवी बेस कैंप गए थे। बर्फीले तूफान की चपेट में आने से सात विदेशियों सहित चेतन की मौत हो गई। छह लोगों के साथ चेतन का शव हवाई मार्ग से हल्द्वानी आर्मी हैलीपैड पर लाया गया। यहां से सेना के जवान शव को लेकर मोर्चरी आए। शव आने से पहले चेतन पांडे की पत्नी मानसी, भाई हिमांशु पांडे सहित परिवार के अन्य सदस्य मोर्चरी के सामने बैठकर इंतजार कर रहे थे।
सेना की गाड़ी आने पर वह शवों के बीच पति को पहचानने के लिए दौड़ पड़ी। कपड़ों में लिपटे पति का चेहरा देखने के लिए चीर फाड़ रूम में पहुंच गई लेकिन शव पैक था। अस्पताल के कर्मचारियों ने शव देखने के लिए कुछ देर तक इंतजार करने की सलाह दी। पति का चेहरा देखने के बाद मानसी फूट फूटकर रोने लगी। परिवार के लोगों ने उसे ढांढस बधाया।
सिर और सीने से हुई मौत!
हल्द्वानी। गाइड चेतन पांडे के सिर और सीने में गंभीर चोट लगी है। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों की चर्चा के दौरान ये बातें सामने आई हैं। पता चला है कि बर्फीले तूफान के बीच गिरने से चोट लगी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें